ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियापांच संकुल में पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शुरू

पांच संकुल में पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शुरू

कमाल के अंतर्गत प्रखंड के पांच संकुल में कक्षा तीन, चार व पांच के शिक्षक का पांच दिवसीय गैर अवासीय प्रशिक्षण सोमवार से प्रारंभ हुआ। इस क्रम में मध्य विद्यालय कपरफोड़ा में प्रशिक्षक सीआरसीसी कमलदाहा...

पांच संकुल में पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शुरू
हिन्दुस्तान टीम,अररियाMon, 27 May 2019 11:26 PM
ऐप पर पढ़ें

कमाल के अंतर्गत प्रखंड के पांच संकुल में कक्षा तीन, चार व पांच के शिक्षक का पांच दिवसीय गैर अवासीय प्रशिक्षण सोमवार से प्रारंभ हुआ। इस क्रम में मध्य विद्यालय कपरफोड़ा में प्रशिक्षक सीआरसीसी कमलदाहा अरुण कुमार शुक्ल व सीआरसीसी कपरफोड़ा मनोज दास ने बताया कि कुर्साकांटा, बीरवन, कुआड़ी, रहटमीना व कपरफोड़ा में पांच दिवसीय गैर अवासीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ है। शेष बचे सीआरसी के शिक्षकों को जून के प्रथम सप्ताह में प्रशिक्षण दिया जाऐगा। इस प्रशिक्षण में कक्षा तीन, चार व पांच के शिक्षकों को बच्चों के भाषा व गणित के स्तर जानने के बाद समुहों में विभक्त कर उनके शिक्षा स्तर में सुधारने की जानकारी दी जाऐगी। संचालन प्रधानाध्यापक फुलेश्वर पाण्डेय ने किया।

इस मोके पर मदन कुमार सिंह, महादेव सिंह, भारतेन्दु्र झा, किरण कुमारी आदि प्रशिक्षु शिक्षक मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें