अररिया। संवाददाता
बिहार कोसी बेसिन विकास परियोजना व मत्स्य संसाधन विभाग की ओर शुक्रवार को समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में एक दिवसीय मत्स्य किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का उद्घाटन डीडीसी मनोज कुमार व ने दीप प्रज्वलित कर किया। गोष्ठी में प्रत्येक प्रखण्ड के किसान शामिल हुए। मौके पर विभिन्न स्टेकहोल्डर मिर बैंक इण्डिया, इंटास, ग्रोवेल, टाटा रैलिज एवं अन्य प्रतिनिधियों द्वारा बेहतर तालाब प्रबंधन, बीज की खरीदारी व मछलियों में होने वाली बीमारियों में उपयोग में आनेवाली दवाई, मृदा प्रबंधन इत्यादि के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस दौरान क्विज के माध्यम से किसानों को पुरस्कृत भी किया गया। मौके पर जिला मत्स्य पदाधिकारी अंजनी कुमार, बीकेबीडीपी के राज्य परियोजना समन्वयक अजय कुमार सहित रवि रंजन पाण्डेय, रवि रंजन कुमार, डॉ रविशंकर देव बर्मन, सौरभ मिश्रा, कोसी बेसिन विकास परियोजना अररिया के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। अग्रणी मत्स्य पालकों में प्रभात सिंह, हेमेन्द्र नारायण सिंह, विकास सिह, कपिल देव सहनी, गुरूदेव सिंह, विवेकानन्द झा आदि भी किसान गोष्ठी में शामिल हुए।