ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाडीएम की निगरानी में हुआ ईवीएम व वीवीपैट का प्रथम रेंडमाइजेशन

डीएम की निगरानी में हुआ ईवीएम व वीवीपैट का प्रथम रेंडमाइजेशन

जिले में सात नवंबर को सभी छह विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव में इस्तेमाल किए जाने वाले ईवीएम व वीवीपैट का पहला रेंडमाइजेशन गुरुवार को डीएम प्रशांत कुमार सीएच की निगरानी में डीआरडीए सभा भवन में हुआ।...

डीएम की निगरानी में हुआ ईवीएम व वीवीपैट का प्रथम रेंडमाइजेशन
हिन्दुस्तान टीम,अररियाFri, 09 Oct 2020 03:45 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले में सात नवंबर को सभी छह विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव में इस्तेमाल किए जाने वाले ईवीएम व वीवीपैट का पहला रेंडमाइजेशन गुरुवार को डीएम प्रशांत कुमार सीएच की निगरानी में डीआरडीए सभा भवन में हुआ। इस अवसर पर सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे। बताया गया कि इस मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को रेंडमाइजेशन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी । वहीं उन्होंने सभी रिटर्निंग ऑफिसरों को निर्देश दिया कि पूर्ण निगरानी में रेंडमाइजेशन कार्य सम्पन्न कराया जाए। बताया गया कि प्रथम रेण्डमाईजेशन के बाद विधानसभा क्षेत्रवार आवंटित कन्ट्रोल यूनिट , बैलेट यूनिट व वीवीपैट की सूची राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को हस्तगत कराया जाएगा। प्रथम रेण्डमाईजेशन के बाद संबंधित विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकरी अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए आवंटित कन्ट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट और वीवीपैट का प्रभार लेंगे। प्रथम रेण्डमाईजेशन के उपरान्तम सभी निर्वाची पदाधिकारी अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए आवंटित कन्ट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट व वीवीपैट प्राप्त करने के बाद अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए आवंटित बज्रगृह में पर्याप्त सुरक्षा में स्थानान्तरित करना सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर सभी निर्वाची पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, एनआईसी के डीआईओ और आईटी प्रबंधक मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें