बिजली के शॉर्ट सर्किट से गैरेज में लगी आग, लाखों का नुकसान
सिकटी प्रखंड क्षेत्र के भिड़भिड़ी चंदन चौक के पास बुधवार रात बिजली के शार्ट सर्किट से एक मोटरसाइकिल गैरेज में आग लग गई। इस घटना में गैरेज में रखे तीन बाइक, हवा मशीन और अन्य उपकरण जलकर राख हो गए, जिससे...

सिकटी प्रखंड क्षेत्र के भिड़भिड़ी चंदन चौक के पास बुधवार रात की घटना मरम्मत के लिए रखे तीन बाइक, हवा मशीन सहित टुल्स एवं अन्य सामान राख
सिकटी। एक संवाददाता
बुधवार की देर रात सिकटी प्रखंड क्षेत्र के भिड़भिड़ी चंदन चौक के निकट बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने के कारण एक मोटरसाइकिल गैरेज जलकर राख हो गये। इस घटना में गैरेज मे रखे मोटरसाइकिल एवं अन्य मशीन तथा पार्ट्स जल जाने से लाखों का नुकसान हुआ है। गैरेज के संचालक पड़रिया वार्ड दो निवासी राहुल कुमार मंडल ने बताया कि हर दिन के तरह बुधवार की शाम भी वे गैरेज बंद कर घर चले गये थे। अचानक देर रात बिजली के शार्ट सर्किट से गैरेज मे आग लग लग गई। इस कारण गैरेज में मरम्मत के लिए रखे तीन बाइक, हवा मशीन सहित टुल्स एवं सामान जलकर राख हो गये। इस अगलगी में करीब चार लाख नुकसान हुई है। इस संबंध में पीड़ित गैरेज मालिक राहुल कुमार मंडल ने सिकटी थाना व अंचल मे दे कर उचित सरकारी सहायता की मांग की है। इधर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि अरुण मंडल घटनास्थल पर जाकर पीड़ित राहुल से मिलकर सात्वना दी। उन्होंने प्रशासन से उचित सहायता देने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।