जोकीहाट। महलगांव राम जानकी मंदिर से राधा कृष्ण भगवान के अष्ठधातु की बनी पुरानी मूर्ति चोरी मामले में दो दिन बाद भी पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी है। चोरी गयी मूर्ति की बरामदगी को लेकर महलगांव पुलिस खाक छान रही है। मंदिर संस्थापक स्वर्गीय महावीर यादव के पुत्र फनीनाथ यादव के आवेदन पर महलगांव थाना में चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
अगली स्टोरी