ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाफारबिसगंज में होलिकोत्सव पर जमकर थिरके लोग

फारबिसगंज में होलिकोत्सव पर जमकर थिरके लोग

शहर के तेरापंथ भवन स्थित साधना श्री परिसर में मंगलवार की देर संध्या श्रद्धा का ज्वार फुट पड़ा। सकल मारवाड़ी समाज द्वारा आयोजित होलिकोत्सव के मौके पर श्रद्धा व भक्ति का रंग विग्रह स्थापन संग उफान पर आ...

शहर के तेरापंथ भवन स्थित साधना श्री परिसर में मंगलवार  की देर संध्या श्रद्धा का ज्वार फुट पड़ा। सकल मारवाड़ी समाज द्वारा आयोजित होलिकोत्सव के मौके पर  श्रद्धा व भक्ति का रंग विग्रह स्थापन संग उफान पर आ...
1/ 3शहर के तेरापंथ भवन स्थित साधना श्री परिसर में मंगलवार की देर संध्या श्रद्धा का ज्वार फुट पड़ा। सकल मारवाड़ी समाज द्वारा आयोजित होलिकोत्सव के मौके पर श्रद्धा व भक्ति का रंग विग्रह स्थापन संग उफान पर आ...
शहर के तेरापंथ भवन स्थित साधना श्री परिसर में मंगलवार  की देर संध्या श्रद्धा का ज्वार फुट पड़ा। सकल मारवाड़ी समाज द्वारा आयोजित होलिकोत्सव के मौके पर  श्रद्धा व भक्ति का रंग विग्रह स्थापन संग उफान पर आ...
2/ 3शहर के तेरापंथ भवन स्थित साधना श्री परिसर में मंगलवार की देर संध्या श्रद्धा का ज्वार फुट पड़ा। सकल मारवाड़ी समाज द्वारा आयोजित होलिकोत्सव के मौके पर श्रद्धा व भक्ति का रंग विग्रह स्थापन संग उफान पर आ...
शहर के तेरापंथ भवन स्थित साधना श्री परिसर में मंगलवार  की देर संध्या श्रद्धा का ज्वार फुट पड़ा। सकल मारवाड़ी समाज द्वारा आयोजित होलिकोत्सव के मौके पर  श्रद्धा व भक्ति का रंग विग्रह स्थापन संग उफान पर आ...
3/ 3शहर के तेरापंथ भवन स्थित साधना श्री परिसर में मंगलवार की देर संध्या श्रद्धा का ज्वार फुट पड़ा। सकल मारवाड़ी समाज द्वारा आयोजित होलिकोत्सव के मौके पर श्रद्धा व भक्ति का रंग विग्रह स्थापन संग उफान पर आ...
हिन्दुस्तान टीम,अररियाTue, 19 Mar 2019 11:44 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर के तेरापंथ भवन स्थित साधना श्री परिसर में मंगलवार की देर संध्या श्रद्धा का ज्वार फुट पड़ा। सकल मारवाड़ी समाज द्वारा आयोजित होलिकोत्सव के मौके पर श्रद्धा व भक्ति का रंग विग्रह स्थापन संग उफान पर आ गए। विधि—विधान व वैद मंत्रों का उच्चारण कर उपस्थित महिलाएं व पुरुषों ने जमकर खेली होली। श्री मारवाड़ी अतिथि सदन व जैन अतिथि सदन की अगुवाई में सकल मारवाड़ी समाज द्वारा आयोजित होलिकोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। फाल्गुनी बयार के बीच एक से बढ़ कर एक राजस्थानी संगीत की घुन पर होली की खुमारी लोगों पर सर चढ़ कर बोल रही थी। एक तरफ मस्ती, उमंग, प्रेम, सौहार्द ओर समरसता का रंग तो दूसरी तरफ राजस्थानी संगीत, नृत्य और ऊपर से लाजवाब व्यंजन लोगों को खूब भा रहा था। होली के गानों व फाल्गुनी बयार में महिलाएं व पुरुष के साथ साथ बच्चों ने खूब डांस किया। इस मौके पर कोलकाता से आयी गायिका रानी कोर, अर्चना गोस्वामी और सिलीगुड़ी के सुरसागर इवेंट के कलाकारों अभिषेक शर्मा ने ऐसा समा बाधा की शहरवासी झूमते हुए रगों में गोता लगाते रहे। इस मौके पर मूलचंद गोलछा, जय प्रकाश अग्रवाल, बछराज राखेचा, मोती लाल शर्मा, पूनम पांडिया, श्याम सुंदर चौखानी, नप की मुख्य पार्षद सुनीता जैन, मंजू अग्रवाल, सुमन जिंदल, नवीन झुनझुनवाला, दीपेश अग्रवाल, धीरेंद्र दुगड़, शांति लाल चांड़ालिया, सुमन डागा, चंचल बैद, कुसुम भंसाली,संदीप झाबक,विद्या देवी,राखी झाबक,विजय लखोटिया, अशोक खेमानी, हेमंत गोलछा, निर्मल मरोठी, दीपक अग्रवाल, श्याम सुंदर माहेश्वरी, आजादशत्रु अग्रवाल, कमल दुगड़, प्रदीप लुनिया, छोटू बैद, सुनीता लड्डा, संगीता बाहेती, कामिनी गोयल, मोनिका सेठिया, प्रीति अग्रवाल, उर्मिला जैन, समता दुगड़, ज्योति गोलछा, सरिता सेठिया सहित हज़ारों की संख्या में सकल मारवाड़ी समाज की महिलाएं, पुरुष व बच्चे शामिल थे। इस मौके पर मारवाड़ी समाज के चारों संगठन के अध्यक्ष व मंत्रियों को शॉल ओढ़ाकर व अबीर गुलाल लगा कर होली की बधाई दी गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें