अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 40 वर्षीय युवक की मौत
रानीगंज-अररिया एनएच पर कमलपुर चौक के समीप सोमवार रात एक युवक की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक सुनील कुमार सिंह, हांसा पंचायत का निवासी था और जितिया मेला देखकर लौट रहा था। पुलिस ने...

रानीगंज-अररिया एनएच पर कमलपुर चौक के समीप सोमवार देर राम की घटना जितिया मेला देखकर देर रात घर लौटने के दौरान हुआ हादसा मृतक सुनील सिंह पास के ही हांसा गांव का रहने वाला, घरों में मचा है कोहराम पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों हवाले किया रानीगंज, एक संवाददाता। रानीगंज-अररिया एनएच पर सोमवार देर रात को कमलपुर चौक के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने 40 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी। मृतक प्रखंड के हांसा पंचायत के वार्ड संख्या छह निवासी स्व तेजनारायण सिंह का बेटा सुनील कुमार सिंह था। घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने बताया कि सोमवार की देर रात को सुनील घर से कमलपुर गोढ़ी चौक पर जितिया मेला देखने गया था।
सोमवार की देर रात करीब दो बजे मेला देखकर पैदल ही घर आ रहा था। इसी दौरान कमलपुर स्कूल के समीप अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दिया। इससे सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया। मेला देखकर लौट रहे अन्य लोगों ने घटना की सूचना मिलने पर मौके पर रानीगंज पुलिस पहुंचकर घायलावस्था में उसे इलाज के लिए रानीगंज रेफ़रल अस्पताल लाया, जहां पर चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। इधर घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। इधर मंगलवार सुबह रानीगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। घटना को लेकर रानीगंज थानाध्यक्ष रवि रंजन ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक के परिजनों के लिखित शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




