Hindi NewsBihar NewsAraria NewsFaridous Alam Accuses Opponents of Unauthorized Land Document Theft in Araria
डीएम और सीओ से जमाबंदी पंजी उपलब्ध कराने की मांग

डीएम और सीओ से जमाबंदी पंजी उपलब्ध कराने की मांग

संक्षेप: अररिया, एक संवाददाता। गैयारी पंचायत के वार्ड आठ निवासी मो फिरदौस आलम ने डीएम

Sat, 30 Aug 2025 02:08 AMNewswrap हिन्दुस्तान, अररिया
share Share
Follow Us on

अररिया, एक संवाददाता। गैयारी पंचायत के वार्ड आठ निवासी मो फिरदौस आलम ने डीएम और अररिया सदर सीओ को अलग-अलग आवेदन देकर विरोधियों पर पिता के नाम की जमाबंदी की प्रति अनाधिकृत रूप से गायब करने का आरोप लगाया है। फिरदौस का कहना था कि वे उस जमीन जमाबंदी रैयत के उत्तराधिकारी हैं। उनकी जमीन बेलवा हलका में है। जब वे पंचायत भवन बेलवा सरकारी जमीन दस्तावेज प्राप्त करने आया तो प्रपत्र विवरण सूची से पता चला कि मेरे विरोधी अनाधिकृत रूप से लेकर चला गया। इसकी जानकारी मुझे होने नहीं दी गई। फिरदौस ने डीएम और सीओ से जमाबंदी पंजी उपलब्ध कराने की मांग की है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।