Hindi NewsBihar NewsAraria NewsFarbisganj City Celebrates Shri Utsav and Play and Platter Carnival

श्री उत्सव और प्लैटर जैसे कार्यक्रम शहर में होनी चाहिए: विधायक

फारबिसगंज में तेरापंथ भवन में 'श्री उत्सव' और 'प्ले एंड प्लैटर कार्निवल' का दो दिवसीय आयोजन हुआ। इसमें 40 स्टॉल्स के माध्यम से खाने-पीने और खरीदारी की सुविधाएं दी गईं। विधायक विद्यासागर केशरी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSat, 28 Dec 2024 11:10 PM
share Share
Follow Us on

श्री उत्सव एवं प्ले और प्लैटर कार्निवल ने मचाई फारबिसगंज शहर में धूम तेरापंथ सभा भवन में हुआ दो दिवसीय आयोजन

फारबिसगंज,एक संवाददाता।

तेरापंथ भवन के साधन श्री परिसर के खुले मैदान में 'प्ले एंड प्लैटर कार्निवल' और 'श्री उत्सव" का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वाधान में फारबिसगंज तेरापंथ महिला मंडल एवं तेरापंथ कन्या मंडल के द्वारा आयोजिय इस दो दिवसीय कार्यक्रम में शहरवासियों की काफी भीड़ जमा हुई। इस कार्यक्रम की विशेषता यह थी कि इसमें तरह-तरह के फूड स्टॉल,गेम स्टॉल तथा विभिन्न प्रकार की स्टॉल शॉपिंग के लिए तेरापंथ महिला मंडल एवं कन्या मंडल के द्वारा 40 स्टॉल लगे थे। जिसमें पन्द्रह स्टॉल शॉपिंग के लिए तथा दस स्टॉल खाने-पीने के सामान के तथा दस स्टॉल गेम्स के मुहैया करवाये गए थे।

कार्यक्रम की शुरुआत उपासिका प्रभा सेठिया एवं सुधा सेठिया के द्वारा नमस्कार महामंत्र एवं मंगल पाठ के द्वारा की गई। कार्यक्रम के पहले दिन स्थानीय विधायक विद्यासागर केशरी और नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी ने शिरकत कर उद्घाटन सत्र का आगाज़ किया। इस मौके पर विधायक श्री केशरी ने महिला मंडल एवं कन्या मंडल की टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम शहर में आयोजित होते रहने चाहिए। वहीं मुख्य पार्षद वीणा देवी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में भी होने चाहिए ताकि जनता के पास सभी सामान किफायती दामों में उपलब्ध हो सके। कार्यक्रम में शहर के सभी वर्गों की संस्थाओं को आमंत्रित किया गया था।

स्थानीय सभाध्यक्ष महेंद्र बैद एवं मंत्री मनोज भंसाली ने इस सफलतम कार्यक्रम के लिए महिला मंडल की अध्यक्ष सरिता सेठिया एवं कन्या मंडल की संयोजिका हर्षा डागा को बधाइयां दी। महिला मंडल की अध्यक्षा सरिता सेठिया एवं मंत्री वीणा बैद,कन्या मंडल प्रभारी विनीता बैगानी, संयोजिका समता बोथरा,सुमन चिंडालिया,प्रिया डागा,भाग्यश्री डागा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम महिला समाज के उत्थान व आगे बढ़ाने के लिए है। कार्यक्रम के व्यवस्था प्रभारी सुमन डागा,शैलेश बैद,मीडिया प्रभारी कल्पना सेठिया के प्रति भी सभी ने अपना आभार प्रकट किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें