किशनगंज: 316 महिलाओं का बन्ध्याकरण एवं 11 पुरुष हुआ नसबंदी
किशनगंज में परिवार स्थितरता पखवाड़ा के दौरान 316 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया और 14,439 लोगों को आस्थाई गर्भनिरोधक उपाय प्रदान किया गया।
किशनगंज । एक प्रतिनिधि जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जिले में परिवार स्थितरता पखवाड़ा में जिले में 316 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया है तो वहीं 14 हजार 439 लोगों में आस्थाई साधन का पहुंच सुनिश्चित हुआ है।सिविल सर्जन डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि परिवार नियोजन को लेकर महिला एवं पुरुष मिला कर 327 लोगों ने परिवार नियोजन के स्थाई उपाय का से लाभान्वित हुआ है तो वही 14 हजार 439 लोगों तक परिवार नियोजन के आस्थाई साधन से लाभान्वित कराया गया है।आस्थाई साधन में अंतरा के चारों डोज का 1 हजार 158 ,आईयूसीडी का 473, माला-एन का 5 हजार 682, एसीपी पिल्स 1 हजार 888,छाया 5 हजार 338 से लोगों को लाभान्वित कराया गया है। गौरतलब हो कि जिले में बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए 11 से 31 जुलाई तक परिवार नियोजन पखवाड़ा का आयोजन किया गया।पखवाड़ा में परिवार नियोजन के स्थाई उपाए में पुरूष नसबंदी एवं महिला बन्ध्याकरण तथा अस्थायी सेवाओं में कॉपर टी, गर्भ निरोधक सुई, गर्भ निरोधक गोलियों व अन्य सेवाओं पर विशेष बल देकर जागरूक किया गया तथा स्वास्थ्य संस्थानों में कैंप का आयोजन कर महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबंदी किया गया। सिविल सर्जन ने कहा कि अभियान की सफलताके लिए जनप्रतिनिधि, सामाजिक व सहयोगी संस्था सहित संबंधित सरकारी विभागों से सहयोग लिया गया।उन्होंने कहा कि जिले में परिवार नियोजन पखवाड़ा सफल रहा। ग्रामीण क्षेत्रों में परिवार नियंत्रण पखवाड़ा की सफलता के लिए जिले के सभी मुखिया एवं सरपंचों का भी सहयोग लिया गया ह। जिससे जिले के योग्य दंपत्ति को जागरूक कर जनसंख्या नियंत्रण का सेवा पहुंच सुनिश्चित हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।