ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाफारबिसगंज में फैक्ट्री कर्मी से मारपीट व लूटपाट, प्राथमिकी दर्ज

फारबिसगंज में फैक्ट्री कर्मी से मारपीट व लूटपाट, प्राथमिकी दर्ज

शहर के केसरी मोहल्ला में एक फैक्ट्री कर्मी से मारपीट व लूटपाट का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित कर्मी ने थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पीड़ित कर्मी गौरव ठाकुर तिरसकुंड पंचायत के बेलई...

फारबिसगंज में फैक्ट्री कर्मी से मारपीट व लूटपाट, प्राथमिकी दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,अररियाTue, 01 Dec 2020 10:31 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर के केसरी मोहल्ला में एक फैक्ट्री कर्मी से मारपीट व लूटपाट का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित कर्मी ने थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पीड़ित कर्मी गौरव ठाकुर तिरसकुंड पंचायत के बेलई पोठिया निवासी राजा नंद ठाकुर का बेटा है। गौरव ने बताया कि पिछले दो वर्षों से वे पशुपति प्लाई प्रोडक्ट्स में काम करते हैं। 30 नवंबर की शाम फैक्ट्री से पैसा लेकर अपने मालिक नरेश बियानी के घर जा रहे थे। इसी दौरान सिद्ध सागर भवन के आगे फैक्ट्री का एक ट्रक निकलवाने लगा। इस क्रम में संजय केसरी, कन्हैया केसरी, प्रभात केसरी, बलराम केसरी, सभी केसरी मोहल्ला निवासी एकजुट होकर आए। इसके बाद संजय केसरी ने मेरे पॉकेट से 93 हजार रुपये जबरन निकाल लिया। विरोध करने पर मारपीट करने लगे। किसी तरह फैक्ट्री के अंदर भागने अपनी जान बचाई। पीड़ित कर्मी ने बताया कि आरोपियों द्वारा लाइसेंसी पिस्टल से जान मारने की नियत से प्रहार किया गया। उन्हें डर है कि ये लोग कभी भी उनकी जान ले सकते हैं। वही इस संबंध में आरोपी संजय केसरी ने कहा कि उन लोगों पर लगाया गया आरोप बिल्कुल निराधार और गलत है। इस तरह की कोई भी घटना नहीं हुई है। जानबूझ कर साजिश के तहत बदनाम करने के लिए उन लोगों के खिलाफ फर्जी मुकदमा दायर किया गया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच करने की मांग की । वहीं इस मामले में थाना अध्यक्ष एनके यादवेन्दु ने बताया कि सोमवार की देर रात का यह मामला है। पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें