ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाहॉस्टल की समस्याओं को लेकर इंजीनियरिंग छात्रों ने किया हंगामा

हॉस्टल की समस्याओं को लेकर इंजीनियरिंग छात्रों ने किया हंगामा

फारबिसगंज । (नि. सं.) स्थानीय आनंद पब्लिक स्कूल के छात्रावास में रह रहे एमबीआईटी...

फारबिसगंज । (नि. सं.)
 स्थानीय आनंद पब्लिक स्कूल के छात्रावास में रह रहे एमबीआईटी...
1/ 2फारबिसगंज । (नि. सं.) स्थानीय आनंद पब्लिक स्कूल के छात्रावास में रह रहे एमबीआईटी...
फारबिसगंज । (नि. सं.)
 स्थानीय आनंद पब्लिक स्कूल के छात्रावास में रह रहे एमबीआईटी...
2/ 2फारबिसगंज । (नि. सं.) स्थानीय आनंद पब्लिक स्कूल के छात्रावास में रह रहे एमबीआईटी...
हिन्दुस्तान टीम,अररियाSun, 21 Mar 2021 03:40 AM
ऐप पर पढ़ें

फारबिसगंज । (नि. सं.)

स्थानीय आनंद पब्लिक स्कूल के छात्रावास में रह रहे एमबीआईटी के छात्रों ने मूलभूत सुविधा को लेकर हंगामा किया। आरोप है कि कॉलेज के टीचरों छात्रों की पिटाई की गई। इसके बाद आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज घुसकर हंगामा किया और धरना पर बैठ गए। घटना के संबंध में बताया जाता है कि एमवीआईटी के 36 छात्र आनंद पब्लिक स्कूल छात्रावास में रहते हैं । इन छात्रों का आरोप है कि यहां खाना ठीक से नहीं मिलता है। शौचालय की भी स्थिति ठीक नहीं है। गर्मी के बावजूद पंखा नहीं है। छात्रों का आरोप है कि इस बात को लेकर जब हमलोग कॉलेज जाने से इंकार किये तो कालेज के शिक्षक शमशाद अंसारी , रोहित कुमार और राहिल कुमार ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा । इसमें दीपक कुमार पासवान नामक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये। जिसे स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद अभिषेक, अजय कुमार, मनीष कुमार, आकाश कुमार, आदित्य कुमार, गौरव कुमार, धीरज, शिवम, अंकित, प्रफुल्ल सहित सैकड़ों छात्रों ने एमबीआरटी परिसर में हंगामा करते हुए धरना पर बैठ गये। घटना की सूचना पर पहुंचे बीडीओ अमित आनंद, थाना अध्यक्ष एनके यादवेन्दु एवं एमबीआईटी के चेयरमैन अमित कुमार दास पहुंचे। इन सबोंे की पहल पर मामला शांत हुआ । थानाध्यक्ष ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि हॉस्टल की असुविधा और टीचर शमशाद सहित अन्य द्वारा मारपीट के खिलाफ छात्रों ने हंगामा मचाया था जिसे शांत करा दिया गया है । मगर इस मामले में अभी तक किसी छात्र ने लिखित शिकायत नहीं की है। एमबीआईटी के चेयरमैन अमित कुमार दास ने बताया कि यह कॉलेज का आंतरिक मामला है। इसमें हम लोग अपने स्तर से देख रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें