अररिया : जोकीहाट नगर पंचायत में एनएच 327 ई अतिक्रमण का शिकार
जोकीहाट नगर पंचायत के मुख्यालय से गुजरने वाली एनएच 327 ई सड़क पर अतिक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। हाईस्कूल चौक से कॉलेज चौक तक सड़क सिकुड़ रही है, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना...
जोकीहाट(ए.सं.)। जोकीहाट नगर पंचायत मुख्यालय से होकर गुजरने वाली अररिया- बहादुरगंज एनएच 327 ई सड़क के दोनों किनारा धीरे-धीरे अतिक्रमण का शिकार बनता जा रहा है। यह स्थिति हाईस्कूल चौक से कॉलेज चौक तक की बनी हुई है। हाल यह है कि इन दिनों चौक के बीच जहां औटो व टोटो तितर बितर अवस्था में लगी रहती है, वहीं फुटपाथ पर लगी दुकान से सड़क सिकुड़ती जा रही है। यही नहीं हर बुधवार व रविवार को मवेशी हाट भी एनएच पर लगाया जाता है जबकि जोकीहाट बाजार में खरीददारी को लेकर ग्रामीण इलाके के लोगों की भीड़ उमड़ी रहती है जिससे आम लोग प्राय: एनएच पर चल रहे तेज रफ्तार वाहन की शिकार हो रहे हैं। हालांकि लोगों को एनएच पार करने के लिए क्रॉसिंग भी है लेकिन ओवर ब्रिज नही होने से लोग लगातार हादसे के शिकार हो रहे हैं। इसके साथ ही हमेशा लोगों के जान पर खतरा बना रहता है। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि कुछ जमीन मालिक किराया लेकर अपने अपने आगे फुटपाथ पर दुकान लगवाते हैं जिसका खामियाजा उन लोगों को भुगतना पड़ता है।
क्या कहते हैं दुकानदार:
जोकीहाट बाजार के दुकानदार गुड्डू, शंकर, शायक, संजय आदि ने बताया कि सड़क पर बेतरतीब तरीके से लगे ओटो व टोटो के साथ फुटपाथ की दुकान की वजह से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है। हमलोगों का कारोबार भी प्रभावित होता है। इसके साथ ही लोगों को जानमाल पर भी खतरा बना रहता है।
क्या कहते हैं मुख्य पार्षद प्रतिनिधि:
जोकीहाट नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मो शकुर ने बताया कि एनएच पर अतिक्रमण मंभीर मसला है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जल्द ही अभियान चलाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।