ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाउमस भरी गर्मी के बीच गायब रहती है बिजली, लोगों में आक्रोश

उमस भरी गर्मी के बीच गायब रहती है बिजली, लोगों में आक्रोश

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र में आये दिन किसी न किसी कारण...

उमस भरी गर्मी के बीच गायब रहती है बिजली, लोगों में आक्रोश
हिन्दुस्तान टीम,अररियाThu, 29 Sep 2022 11:51 PM
ऐप पर पढ़ें

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि

कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र में आये दिन किसी न किसी कारण से बिजली आपूर्ति सेवा बाधित हो जाती है। इससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है। इस कारण उपभोक्ताओं में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है। गोलोक झा, ललन ठाकुर, प्रकाश साह, शाबीर आलम, प्रमोद मंडल आदि ने बताया कि बिजली विभाग के लापरवाही के कारण आये दिन बिजली आपूर्ति बाधित रहती है। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार की करीब 12 बजे हल्की बारिश में बिजली गुल हो गई। दूसरे दिन बिजली सुबह साढ़े 11 बजे आई। इस कारण लोग रातभर हलकान रहे। इससे ठीक पांच दिन पूर्व शनिवार की रात्रि करीब नौ बजे के बाद से बिजली गुल हो गई थी। दूसरे दिन करीब एक बजे बिजली सेवा बहाल हो सकी। करीब 16 घंटे के बाद बिजली चालू हुआ। इस दौरान लोगों को उमस भरी गर्मी में पूरी रात भीषण गर्मी से परेशान रहे। भारी गर्मी में लोग रात जागकर गुजारे थे। खासकर बच्चे परेशान रहे। यही नहीं पानी व मोबाइल चार्ज करने को लेकर लोग काफी परेशान रहे। जिन लोगों के घरों में इनवर्टर नहीं था वे लोग इंवर्टर वाले के घरों में जाकर अपना अपना मोबाइल चार्ज कर अपने अपने रिश्तेदारों से बात किये। लोगों का कहना था कि कुर्साकांटा व सिकटी प्रखंड के लोगों को बराबर बिजली बिजली आपूर्ति सेवा बाधित हो जाती है। अगर बिजली विभाग का ऐसा ही रवैया रहा तो आने वाले दिनों में वे लोग अंदोलन करने को बाध्य होंगे। इधर विद्युत सब पावर स्टेशन के जेई अभिषेक कुमार ने बताया कि 33 हजार में सहबाजपुर के निकट चार इन्सुलेटर पंक्चर हो गया था। उसे बदलने के बाद चालू किया गया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें