ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाकोरोना वेक्सीन को लेकर रानीगंज में किया गया ड्राई रन

कोरोना वेक्सीन को लेकर रानीगंज में किया गया ड्राई रन

रानीगंज। एक संवाददाता कोरोना वैक्सीन को लेकर शुक्रवार को रानीगंज रेफरल अस्पताल में को...

रानीगंज। एक संवाददाता
 कोरोना वैक्सीन को लेकर शुक्रवार को रानीगंज रेफरल अस्पताल में को...
1/ 2रानीगंज। एक संवाददाता कोरोना वैक्सीन को लेकर शुक्रवार को रानीगंज रेफरल अस्पताल में को...
रानीगंज। एक संवाददाता
 कोरोना वैक्सीन को लेकर शुक्रवार को रानीगंज रेफरल अस्पताल में को...
2/ 2रानीगंज। एक संवाददाता कोरोना वैक्सीन को लेकर शुक्रवार को रानीगंज रेफरल अस्पताल में को...
हिन्दुस्तान टीम,अररियाFri, 08 Jan 2021 11:53 PM
ऐप पर पढ़ें

रानीगंज। एक संवाददाता

कोरोना वैक्सीन को लेकर शुक्रवार को रानीगंज रेफरल अस्पताल में को ड्राई रन किया गया। इस दौरान दिन के ठीक 12 बजे रेफरल अस्पताल रानीगंज में कोरोना वैक्सीन के लिए स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मॉल डील हुआ। डीआईओ डॉ मोइज के निर्देशन में कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन में सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों का थर्मल स्कैनिंग के बाद मास्क सेनिटाइजर का प्रयोग कराया जाना है। इसके बाद आईडी प्रूफ का सत्यापन कर फिर डाटा अपलोडिंग करना है। इसके बाद प्रतीक्षालय में बैठाने के बाद टीकाकरण हेतु ले जाया जाना है। टीकाकरण के बाद टीका का प्रतिकूल प्रभाव को देखने के लिए आधा घंटा चिकित्सक की देखरेख में रखा जाना है। इस प्रकार से ड्राई रन का पूरी तरह से प्रयोग कर समझाया गया। मौके पर वीसीसीएम शकील आजम, एमओआईसी डॉ संजय कुमार, आरआई नोडल डॉ अरविंद कुमार, बीएचएम खतीब अहमद, बीएम एंड ई केशव कुमार झा, बीसीएम डॉली कुमारी, बीएमसी यूनिसेफ विकाश कुमार सिंह, पिरामल बिटीओ रूपेश कुमार व नम्रता सिन्हा, एफएम डब्लूएचओ संतोष कुमार, गोपाल कुमार व बीएम मो फैजल सहित सभी अस्पताल कर्मी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें