ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाबिना पीपीई किट के डॉक्टर कर रहे इलाज

बिना पीपीई किट के डॉक्टर कर रहे इलाज

अनलॉक 1 के बाद पीएचसी का ओपीडी सेवा शुरु है। लेकिन कोरोना संक्रमण के भय से लोग इलाज कराने नहीं आ रहे हैं। आ भी रहे हैं तो काफी कम। लॉकडाउन से पूर्व ओपीडी में इलाज के लिए लोगों की काफी भीड़ रहती थी।...

बिना पीपीई किट के डॉक्टर कर रहे इलाज
हिन्दुस्तान टीम,अररियाSat, 13 Jun 2020 12:10 AM
ऐप पर पढ़ें

अनलॉक 1 के बाद पीएचसी का ओपीडी सेवा शुरु है। लेकिन कोरोना संक्रमण के भय से लोग इलाज कराने नहीं आ रहे हैं। आ भी रहे हैं तो काफी कम। लॉकडाउन से पूर्व ओपीडी में इलाज के लिए लोगों की काफी भीड़ रहती थी। लेकिन अब स्थिति विपरीत है।

शुक्रवार को इस संवाददाता ने करीब 11 बजे पीएचसी का जायाजा लिया तो देखा कि पीएचसी कैंपस में बहुत हीं कम मरीज इलाज के लिए आये थे। दो-चार मरीज ही दिखे। ओपीडी में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ओपी पंडित बारी बारी से रोगी को देख और पूछताछ कर दवा दे रहे थे। सबसे बड़ी बात ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर व कर्मी बिना पीपीई किट के ही जांच कर रहे थे। हालांकि डॉक्टर व कर्मी के चेहरे पर मास्क तो लगा था लेकिन हाथ में ग्लब्स नहीं दिखा। इलाज के लिए नहीं आ रहे रोगी के बारे में पूछने पर लोगों ने बताया कि कोरोना संक्रमण के डर से लोग नहीं आ रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें