ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाडीएम ने किया व्यय व अनुश्रवण कोषांग का निरीक्षण

डीएम ने किया व्यय व अनुश्रवण कोषांग का निरीक्षण

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के क्रम में डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने शनिवार को व्यय व अनुश्रवण कोषांगों के साथ-साथ मीडिया और कम्युनिकेशन कोषांग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला...

डीएम ने किया व्यय व अनुश्रवण कोषांग का निरीक्षण
हिन्दुस्तान टीम,अररियाSun, 27 Sep 2020 03:42 AM
ऐप पर पढ़ें

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के क्रम में डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने शनिवार को व्यय व अनुश्रवण कोषांगों के साथ-साथ मीडिया और कम्युनिकेशन कोषांग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा कोषांगों से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी पदाधिकारी एवं कर्मी को पूरी तरह इलेक्शन मोड में आकर काम करने का निर्देश दिया गया। दी गई जानकारी के मुताबिक डीएम ने सभी अधिकारियों को अपने-अपने कोषांग की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। कार्यालय में इधर-उधर गंदगी फैलाने वालों से 100 रुपया दंड लगाने का भी निर्देश दिया गया। साथ ही साथ चुनाव में कोविड-19 के प्रोटोकॉल और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पूरी तरह अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी व नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि कोषांग से संबंधित कार्य का निष्पादन ससमय करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। मौके पर उप विकास आयुक्त मनोज कुमार व जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें