ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियानशेड़ियों का सुरक्षित अड्डा बना रानीगंज का जिला परिषद मार्केट परिसर

नशेड़ियों का सुरक्षित अड्डा बना रानीगंज का जिला परिषद मार्केट परिसर

रानीगंज। एक संवाददाता रानीगंज का जिला परिषद बाजार इन दिनों नशेड़ियों का सुरक्षित अड्डा...

नशेड़ियों का सुरक्षित अड्डा बना रानीगंज का जिला परिषद मार्केट परिसर
हिन्दुस्तान टीम,अररियाSun, 17 Jan 2021 11:43 PM
ऐप पर पढ़ें

रानीगंज। एक संवाददाता

रानीगंज का जिला परिषद बाजार इन दिनों नशेड़ियों का सुरक्षित अड्डा बना हुआ है। जिला परिषद के बाजार में यूं तो सैकड़ो दुकानें हैं लेकिन पूरे परिसर में इक्के-दुक्के दुकानें ही अबतक खुल सकी है नतीजा यह है कि बीच बाजार में होते हुए भी यह परिसर सुनसान रहता है। इस कारण पूरा जिला परिषद का परिसर नशेड़ियों के सबसे सुरक्षित अड्डा बन गया है। परिषद में सैकड़ों कोडीन युक्त अवैध कफ सिरप की खाली बोतल पड़ी है। साथ ही माचिस की सैकड़ो डिब्बी, सिगरेट व अन्य कई तरह के नशे की चीजों के पैकेट पसरे हुए हंै। स्थानीय लोगों की माने तो इस बाजार परिसर में नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। कहा तो यहां तक जाता है कि शाम ढलने के बाद इस जगह पर शराब की होम डिलेवरी भी होने लगती है। शाम ढलते ही पूरे परिसर में अंधेरा रहने के बाद नशेड़ियों का सबसे सुरक्षित जगह बन गया है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस मार्केट में अधिकतर दुकानें मेडिकल व कथित तौर पर अवैध रूप से चल रही पैथोलॉजी आदि की है। जाहिर है कि मेडिकल की दुकानें होने के कारण कोडिनयुक्त कफ सिरप यहां आसानी से मिल जाती है।

16 अगस्त को मिला था मछली कारोबारी का शव: बीते 16 अगस्त की अहले सुबह जिला परिषद मार्केट परिसर में हसनपुर पंचायत के वार्ड 10 निवासी मछली व्यवसायी चंदन मुखिया का खून से लथपथ शव मिला था। इस मामले में मृतक के भाई मंटू मुखिया ने अपने भाई की हत्या को लेकर चार पांच अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया था। दर्ज केस में भी मृतक के भाई ने अपने भाई की हत्या को लेकर नशेड़ियों पर हत्या की आशंका जताई थी। हैरत इस बात की थी कि इस बाजार में आदमी को मारकर फेंक दिया गया और रातभर किसी को कुछ पता नहीं चल सका। स्थानीय लोगों ने इस बाजार में नियमित तौर पर पुलिस की गस्ती बढ़ाने की मांग की है। वहीं रानीगंज थानाध्यक्ष श्यामनंदन यादव ने कहा कि इस बाजार में नियमित तौर पर गस्ती की गाड़ी जाएगी। कुल मिलाकर देखे तो यदि पुलिस की गस्ती इस बाजार में नियमित तौर पर गस्त करे तो नशेड़ियों पर अंकुश लगाया जा सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें