अररिया। एक संवाददाता
ऑल इंडिया सीमांचल जन विकास परिषद के बैनर तले शुक्रवार को स्थानीय मवेशी हॉस्पिटल के प्रांगण में गरीब, निसहाय, दिव्यांगों के बीच कंबल वितरण किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. कुमार आनंद, पूर्व विधायक विनोद कुमार राय सहित संस्था के जिला अध्यक्ष मुजफ्फर हाशमी, प्रदेश अध्यक्ष मासूम रेजा, प्रवक्ता मो. जाकिर हुसैन, सचिव मो. नौशाद आलम, चंदन कुमार, अमोद कुमार, किरण झा, सरफराज फारुकी, मजहरू ल, हक आदि उपस्थित थे!