हेडमास्टर का नहीं मिल रहा प्रभार, शिक्षण व गैर शिक्षण कार्य प्रभावित
सिकटी के प्लस टू प्रोजेक्ट उवि में प्रधानाध्यापक के प्रभार को लेकर विवाद चल रहा है, जिससे विद्यालय का विकास और शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। डीईओ के निर्देशों के बावजूद प्रभार नहीं दिया गया है,...
सिकटी। एक संवाददाता प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू प्रोजेक्ट उवि सिकटी में प्रधानाध्यापक के प्रभार को ले कई माह से विवाद चल रहा है। इसके कारण विद्यालय का विकास सहित अन्य शिक्षण कार्य प्रभावित है। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बार-बार निर्देश दिये जाने के बावजूद अब तक योगदान नहीं मिला है। डीईओ के यह निर्देश कि बीपीएससी द्वारा नियुक्त शिक्षक ही प्रधानाध्यापक हो सकते हैं, इसलिए तीन दिनों के अंदर नियोजित शिक्षक सुनील कुमार राय अपना प्रभार बीपीएससी द्वारा नियुक्त शिक्षक प्रवीण कुमार प्रणय को दें। लेकिन कई पत्र दिये जाने के बावजूद प्रवीण कुमार को प्रभार नहीं मिला है। विद्यालय के अति आवश्यक खर्च भी खाता संचालन के अभाव मे बंद पडा है। फिलहाल विद्यालय के शिक्षकों मे गुटबाजी शुरू हो गयी है। इसके कारण विद्यालय का विकास सहित शिक्षण कार्य भी बाधित है और उसका खामियाजा छात्र-छात्राओ को झेलनी पड़ रही है। प्रभार नहीं देने के सम्बन्ध में पूछे जाने पर सुनील कुमार राय से पूछने पर बताया कि शिक्षक संघ के निर्देश पर प्रभार नही दे रहे हैं। इधर डीईओ संजय कुमार ने बताया कि सोमवार को एक पदाधिकारी को भेजकर ऑन द स्पाट मामले का निराकरण कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।