ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाश्री श्यामसुंदर धाम मे पहली सोमवारी को श्रद्धालुओं को मिलेगा खिचड़ी प्रसाद

श्री श्यामसुंदर धाम मे पहली सोमवारी को श्रद्धालुओं को मिलेगा खिचड़ी प्रसाद

अररिया, निज प्रतिनिधि 18 जुलाई सावन की पहली सोमवारी को बाबा श्यामसुंदर नाथ महादेव...

श्री श्यामसुंदर धाम मे पहली सोमवारी को श्रद्धालुओं को मिलेगा खिचड़ी प्रसाद
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,अररियाMon, 11 Jul 2022 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

अररिया, निज प्रतिनिधि

18 जुलाई सावन की पहली सोमवारी को बाबा श्यामसुंदर नाथ महादेव के दरबार में आने वाले सभी शिवभक्तों व कांवरियों के लिए विशेष रूप से खिचड़ी महाप्रसाद की व्यवस्था रहेगी।यहां शीतल पेयजल की भी व्यवस्था रहेगी। यह निर्णय रानीगंज प्रखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत छतियोना वार्ड 10 स्थित श्री श्यामसुंदर धाम (शिवमंदिर) मे आयोजित बैठक में ग्रामीण श्रद्धालुओं ने ली है। व्यवस्थापक ने बताया कि पिछली बार की तरह इस बार भी सावन की पहली सोमवारी को सुबह पांच बजे से ही शिवभक्तों व कांवरियों द्वारा बाबा श्यामसुंदर नाथ महादेव के पवित्र नर्मदेश्वर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया जाएगा। बैठक में श्री श्यामसुंदर धाम (शिवमंदिर) के मुख्य व्यवस्थापक सह के अलावा विकास प्रकाश, विनीत प्रकाश, विवेक प्रकाश, कारे लाल मंडल, देवन मंडल, भोला मंडल, लक्ष्मी मंडल, सदानंद मंडल, कारे मंडल, गोपाल मंडल, संतोष मंडल, दिलीप मंडल, अरुण मंडल, टुनटुन मंडल, रंजीत मंडल, शिवानंद मंडल, कुलानंद मंडल, युगेश्वर मंडल, किशोर मंडल, सुरेश मंडल, रूपेश मंडल व उमेश मंडल आदि मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें