पटेगना | एक संवाददाता
मदनेश्वर धाम मदनपुर के परिसर में विश्व कल्याणार्थ रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। मौके पर भक्तों द्वारा छप्पनभोग भी लगाया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान में काफी संख्या में आसपास क्षेत्र के लोग शामिल होकर मंत्रों-जाप के साथ प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही संध्या काल से भक्तिभजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने केक काटने के साथ दीप प्रज्वलित कर किया। संबोधित करते एसडीपीओ ने कहा कि कोरोना काल से जंग लड़कर भारत के वैज्ञानिकों ने बेहतर वैक्सीन तैयार कर दुनिया को ताकत का एहसास दिलाया है। सभी सरकार के निर्देशानुसार अपने बारी आने पर वैक्सीन लगवाएं तथा अफवाह से बचें। आयोजकों में दीपचंद जैन व अमरनाथ चौधरी ने एसडीपीओ व बैरगाछी ओपीध्यक्ष हरेंद्र कुमार को डायरी व कलम देकर सम्मानित भी किया। भजन संध्या की शुरुआत राहुल बिहारी के गाए ए गणेश के मम्मी भजन से हुआ। बबलू सागर ने चल रे कांवरिया शिव के धाम की धुन पर दर्शकों का खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम को सफल बनाने में मदनपुर वासियों का अहम योगदान रहा।