ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियालाखों की खर्च के बावजूद चौकता में हर घर नल का जल योजना फ्लॉप

लाखों की खर्च के बावजूद चौकता में हर घर नल का जल योजना फ्लॉप

जोकीहाट । (ए.सं.) सरकार के तमाम कोशिशों के बाद भी प्रखंड के चौकता पंचायत मेंनल

लाखों की खर्च के बावजूद चौकता में हर घर नल का जल योजना फ्लॉप
हिन्दुस्तान टीम,अररियाWed, 28 Jul 2021 05:50 AM
ऐप पर पढ़ें

जोकीहाट । (ए.सं.)

सरकार के तमाम कोशिशों के बाद भी प्रखंड के चौकता पंचायत मेंनल जल योजना अबतक धरातल पर नहीं उतर पाई है। विभागीय लापरवाही व संवेदक की लेट लतीफी की वजह से वाटर टंकी का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। हाल यह है कि कहीं पाईप लाईन बिछा है तो कहीं केवल ढांचा खड़ा किया गया है। यही नहीं कहीं तो केवल चबूतरा तक ही बनकर पड़ा है। इसका कोई सुधि लेने वाला कोई नहीं है। जानकारी के मुताबिक चौकता पंचायत के वार्ड चार केलाबाड़ी में प्राथमिक विद्यालय मछैला केलाबाड़ी के पास नल जल योजना के तहत शुद्ध पेयजल के लिए वाटर टंकी का निर्माण कार्य करीब दस माह पहले शुरू किया गया था, हालांकि इस दौरान ढांचा खड़ा कर दिया गया है। पाईप लाईन भी बिछा दिया गया है। वाटर फिल्टर के साथ-साथ अन्य उपकरण भी लगा दिये गये हैं। मगर अबतक इसे चालू नहीं किया गया है। वहीं वार्ड तीन व चार में निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है, जबकि वार्ड पांच में वाटर टंकी का मामला विवादों के घेरे में है। कमोवेश यही हाल पंचायत के अन्य वार्ड में बन रहे वाटर टंकी की भी है, जिससे लोगों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति महज एक सपना दिख रहा है। इको लेकर पंचायत वासियों में आक्रोश है। इस संबंध में जेई मनोज कुमार ने बताया कि वार्ड चार में सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई। जो जल्द ही चालू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अन्य जगहों पर निर्माण कार्य प्रगति पर है। कुछ तकनीकी वजह से काम में देरी हो रही है। उन्होंने कहा कि जान बूझ कर देरी करने वाले संवेदक पर विभागीय कार्रवाई होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें