बथनाहा-वीरपुर रेलखंड केपरिचालन की मांग तेज हुई
फारबिसगंज, एक संवाददाता सोमवार को वार्ड संख्या 11 में नागरिक संघर्ष समिति की समिति...

फारबिसगंज, एक संवाददाता
सोमवार को वार्ड संख्या 11 में नागरिक संघर्ष समिति की समिति के अध्यक्ष शाहजहां शाद की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इसमें बथनाहा-वीरपुर रेल लाइन का पुन: परिचालन की मांग करने पर विचार विमर्श किया। वक्ताओं ने कहा कि बथनाहा-वीरपुर रेलमार्ग जो आजादी से पहले और आज़ादी के बाद 1959 तक चालू था, जिसका अवशेष यथा रेलखंड की शक्ल में सामने रेल पुल-पटरी आदि दिखाई पड़ रहे है। इस पर आज तक किसी ने पहल नहीं की है चाहे वो जनप्रतिनिधि हो या राजनैतिक दल के लोग। वक्ताओं ने बथनाहा के लोगों द्वारा इस रेलखंड को पुन: चालू करने की पहल की जा रही है। नागरिक संघर्ष समिति ने बथनाहा के लोगों की इस मांग का पूरा समर्थन करेगी। समिति के सचिव रमेश सिंह ने बताया कि 13 जुलाई को बथनाहा में वहां के लोगों से मिल कर विचार विमर्श किया जायेगा। इसकी जि़म्मेदारी गुड्डू अली को दी गई है। अध्यक्ष ने बताया कि नागरिक संघर्ष समिति के सदस्यों ने तय किया है कि जल्द ही समिति के सदस्य दिल्ली जाकर केंद्रीय रेलमंत्री से मिलकर बथनाहा और बीरपुर रेलखंड को पुन: चालू किये जाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपेंगे।
बैठक में अध्यक्ष शाहजहां शाद, सचिव रमेश सिंह,प्रवक्ता पवन मिश्रा,मुमताज़ सलाम,मनोज जायसवाल,पूनम पांडिया,गुड्डू अली आदि मौजूद थे।
