सुपौल: विधान परिषद में मरौना से बैरिया मंच के बीच पुल निर्माण की मांग
सुपौल, वरीय संवाददाता। विधान परिषद में मंगलवार को विधान पार्षद डॉ. अजय कुमार सिंह

सुपौल, वरीय संवाददाता। विधान परिषद में मंगलवार को विधान पार्षद डॉ. अजय कुमार सिंह ने मरौना से बैरिया मंच के बीच जल्द पुल निर्माण की मांग को लेकर अपनी आवाज बुलंद किया। कहा कि मरौना प्रखंड के हजारों लोग कोसी नदी के कारण सुपौल शहर तक आने के लिए 60 किमी तक की दूरी तय करनी पड़ती है। कहा कि दूरी बढ़ने के कारण हजारों छात्र जिले के बेहतरीन कॉलेज, इंस्टीट्यूट का लाभ नहीं ले पाते हैं। वहीं लोगों को आवाजाही में कई घंटे का समय लगता है। जिस कारण लोगों को आर्थिक और मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने मरौना प्रखंड के घोघरिया या भंगा सिहौल से सुपौल प्रखंड के बैरिया मंच के बीच कोसी नदी पुल निर्माण की मांग की। कहा कि पुल निर्माण होने से मरौना प्रखंड से सुपौल शहर के बीच की दूरी महज 10 किमी तक रह जाएगी। इसके अलावा पुल बनने से मरौना प्रखंड के हजारों लोगों के बीच यातायात सुविधा, व्यापार के अलावा छात्रों को जिला मुख्यालय के स्कूल, कॉलेज के अलावा लोगों के बीच रोजगार के विकल्प बढ़ जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।