अररिया। साल के अंतिम दिन गुरुवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस कर डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने जिला स्वास्थ्य, भूअर्जन, विद्युत, मनरेगा व पीएचईडी सहित अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की जानकारी मीडिया कर्मियों के साथ साझा किया। जिले वासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी। आत्मन हॉल में आयोजित प्रेसवार्ता में डीएम कहा कि जिले में चार लाख 22 हजार से अधिक कोरोना संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए लिए जा चुके हैं। अब तक 6914 पॉजिटिव केस मिले। 6885 मरीज स्वस्थ्य हुए। फिलहाल 29 लोग होम आइसोलेशन में हैं। ग्रामीण इलाकों में 25 हेल्थ वेलनेस सेंटर चालू कर प्रसव सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। वर्ष 2020 के नवंबर माह तक 35 हजार से अधिक गर्भवती महिलाओं का संस्थागत प्रसव हुआ। इस दौरान जन्म लेने वाले बच्चों के लिंग अनुपात प्रति एक हजार पुरुष शिशु पर 952 महिला शिशु रहा। डीएम ने बताया कि जिले को खुले में शौच मुक्त यानी ओडीएफ घोषित किया गया है। शौचालय निर्माण के एवज में लगभग 88 प्रतिशत लाभुकों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान कर दिया गया है। जिले में 436 सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण का लक्ष्य है। अब तक 1454 सीएससी निर्माण पूरा हो चुका है।
अगली स्टोरी