जर्जर सड़क से हो रही आवाजाही
निर्मली से बेलही को जोड़ने वाली मुख्य सड़क बहुत जर्जर हो गई है। इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोग इसे जानलेवा बताते हुए वरिय...
निर्मली । एक संवाददाता निर्मली लाइन चौक से मरौना प्रखंड कार्यालय बेलही को जोड़ने वाली मुख्य सड़क इन दिनों जर्जर हो गई है। ज्ञात हो की उक्त सड़क लिंक रोड निर्मली से मधुबनी जिले के किसनीपट्टी तक जाती है लेकिन उक्त सड़क मे लिंक रोड से लेकर बेलही तक सड़क की हालत जर्जर बनी हुई है। जिससे आए दिन राहगीर गिर कर चोटिल भी हो रहें है तो वही इस पर गुजरने वाली वाहन चालक को काफी मशकत का सामना करना पड़ रहा है। वही इस संदर्भ मे राहगीर बतलाते है की उक्त सड़क प्रखंड कार्यालय अंचल कार्यालय, ई किसान भवन सहित निर्मली अनुमंडल एवं अनुमंडलीय अस्पताल को जोड़ती है। जिसके कारण नित्य रोज लोगों को आना जाना लगा रहता है लेकिन उक्त सड़क मे जगह जगह बने बड़े बड़े गड्डे के कारण आए दिन लोग गिरकर जख्मी भी हो रहें है। वही इस संदर्भ मे स्थानीय लोगों मे शामिल जीतेन्द्र यादव, दिनेश कुमार, बेचन मंडल सहित अन्य ने बताया की जर्जर सड़क जान की दुश्मन बन गई है। जर्जर सड़क के प्रति वरिय अधिकारी ध्यान नहीं देते है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।