अररिया : उबड़-खाबड़ सड़कों पर चलने को मजबूर हैं प्रेमनगर वासी
रानीगंज, एक संवाददाता। रानीगंज नगर पंचायत स्थित एचएस 77 से होकर प्रेम नगर साधु

रानीगंज, एक संवाददाता। रानीगंज नगर पंचायत स्थित एचएस 77 से होकर प्रेम नगर साधु आश्रम जाने वाली सड़क दशकों से जर्जर हालत में है। इस ईट सोलिंग सड़क होकर रोजाना हजारों लोग आते-जाते हैं। प्रेम नगर साधु आश्रम के लोग दशकों से पक्की सड़क के लिए तरस रहे हैं।
इस सड़क के किनारे करीब पांच सौ घर से जिसकी करीब दस हजार की आबादी है, जो कच्ची ईंट सोलिंग सड़क होकर गुजरने को मजबूर हैं। रानीगंज-फारबिसगंज मुख्य मार्ग से फरियानी नदी किनारे तक जाने वाली सड़क करीब दो किलोमीटर की है। दशकों से यहां ईट सोलिंग सड़क है जो जर्जर हो चुकी है। यहां के लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कत बरसात के महीनों में होती है। यहां की करीब दस हजार की आबादी को आजादी के बाद अबतक पक्की सड़क नहीं बन सकी है। यहां के लोग दशकों से पक्की सड़क की मांग स्थानीय विधायक से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से कर चुके हैं लेकिन अबतक पक्की सड़क नही बन सकी है। रानीगंज फारबिसगंज मुख्य सड़क से प्रेम नगर जाने वाली सड़क अबतक कच्ची सड़क है। जबकि कम आबादी वाले इलाकों में कई पक्की सड़क बन चुकी है।
बोले लोग:
स्थानीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बबलू चौधरी, बिजेंद्र मुखिया, प्रमोद कुमार, मोनू कुमार, आदि ने बताया कि पूरे रानीगंज में ऐसे जगहों पर भी पक्की सड़क बन गयी है जहां की आबादी बिल्कुल कम है। उस होकर लोगों की आवाजाही भी न के बराबर है लेकिन प्रेम नगर साधु आश्रम जाने वाली सड़क हो दशकों से जर्जर हालत में है। इस ओर किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा है। यदि जल्द सड़क नहीं बनेगी तो ग्रामीण अब उग्र आंदोलन करेंगे।
बोले अधिकारी:
वहीं मामले को लेकर ग्रामीण कार्य विभाग के एसडीओ रामचंद्र राम ने बताया कि रानीगंज क्षेत्र में कई सड़कों का प्रोजेक्ट आया है। यदि उनमें यह सड़क होगी तो जल्द ही लोगों की परेशानी दूर हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।