पलासी में काली पूजा के मौके पर हुआ तीन दिवसीय नाटक का मंचन
पटेगना में दीपावली और काली पूजा के अवसर पर विभिन्न मंदिरों और पूजा पंडालों में भक्ति जागरण और नाटक कार्यक्रम आयोजित किए गए। ऐतिहासिक काली मंदिर में तीन दिवसीय धार्मिक नाटक का मंचन हुआ जिसमें सामाजिक...
पटेगना। एक संवाददाता दीपावली व काली पूजा के अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न मंदिर परिसर एवं पूजा पंडालों में ग्रामीणों एवं कमिटियों द्वारा भक्ति जागरण व नाटक आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सदर प्रखंड की किस्मत खवासपुर पंचायत के वार्ड संख्या तीन अंतर्गत पलासी ब्राह्मण टोला स्थित ऐतिहासिक सार्वजनिक काली मंदिर परिसर में शुक्रवार, शनिवार व रविवार की रात अनामिका नाट्य कला परिषद के कलाकारों द्वारा तीन दिवसीय धार्मिक नाटक का मंचन किया गया। इस क्रम में प्रथम रात्रि देवासुर संग्राम द्वितीय रात्रि भक्त मोरध्वज तथा रविवार की रात सत्य की जीत नामक नाटक का सफल मंचन हुआ। कलाकारों ने समाज में व्याप्त कुरीतियां एवं दहेज प्रथा के खिलाफ आवाज भी उठाए। मौके पर रात भर गीत, संगीत, नृत्य, गजल, झांकी, रिकॉर्डिंग डांस, मरकरी डांस के अलावे हास्य परिहास्य के माध्यम से लोगों का भरपूर मनोरंजन कराया गया। जबकि कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों का खूब तालियां बटोरी। उद्घोषक की भूमिका रोशन झा एवं कृष्ण कुमार ने जबकि रूप सज्जा कलाकार कन्हैया ठाकुर, भूपेंद्र ठाकुर व आमोद ठाकुर ने बखुबी निभाया। वहीं स्थानीय कलाकार किंग रमेश राज व बिट्टू कुमार के खतरनाक ट्यूब डांस पर दर्शकों ने खूब वाहवाही की। कलाकार द्वारा बनाए गए आकर्षक रंगमंच व प्रस्तुत नाटक को लोगों ने खूब सराहा। वहीं विरासत में मिले संस्कार व संस्कृति को जीवित करते हुए ग्रामीण बाल कलाकारों का जलवा देखते ही बन रहा था। सफल आयोजन में अनामिका परिषद के सदस्य सहित ग्रामीण एवं युवा वर्गों का सराहनीय योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।