अररिया। जिलेवासियों के लिए यह अच्छी खबर है। अब यहां के लोगों को सीटी स्कैन कराने के लिए पड़ोसी जिला पूर्णिया या फिर दूसरे शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा। जिला अस्पताल में ही मरीजों को आसानी से सीटी स्कैन की सुविधा मिल जाएगी। सीटी स्कैन सेवा जल्द शुरू कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी मुस्तैदी से तैयारी में जुटा है। सदर अस्पताल के एक्सरे सेंटर के बगल वाले कमरे को सीटी स्कैन के लिये तैयार किया गया है। कंस्ट्रक्शन कार्य पूरा हो गया है। बुधवार को सीटी स्कैन मशीन भी सदर अस्पताल पहुंच गया है। जल्द टैक्नीशियन द्वारा मशीन लगाकर चालू कराया जाएगा। अस्पताल प्रशासन का मानना है कि अगर सबकुछ ठीक ठाक रहा तो जनवरी 2021 में सीटी स्कैन सेवा शुरू हो जाएगी। इससे काफी मरीजों को सहुलियत होगी। फिलहाल मारपीट या फिर सिर में चोट आदि लगने के बाद मरीजों को पूर्णिया जाकर सीटी स्कैन कराना पड़ता था लेकिन जिला अस्पताल में सीटी स्कैन चालू होने से मरीजों को बाहर जाने से मुक्ति मिलेगी। अस्पताल प्रबंधक विकास आनंद के मुताबिक, सीटी स्कैन के लिये जरूरतमंद मरीजों को केन्द्र सरकार की ओर से निर्धारित राशि का भुगतान करना होगा। हालांकि खुले मार्केट के हिसाब से यह राशि काफी होगी। बताते चलें कि खुले बाजार में सीटी स्कैन कराने के लिये मरीजों को 2200 से 3000 रूपये तक की राशि भुगतान करना पड़ता हैे। अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि सदर अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन आ चुकी है। मशीन लगने के बाद इंस्टॉल होगा। जनवरी माह में सीटी स्कैन चालू होने पूरी संभावना है।
अगली स्टोरी