ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाफसल क्षतिपूर्ति मुआवजा देने की मांग

फसल क्षतिपूर्ति मुआवजा देने की मांग

पलासी प्रखंड क्षेत्र में पिछले दिनों आयी बाढ़ के पानी में डूबने से सैकड़ों हेक्टेयर में लगी धान की फसल को काफी क्षति हुई है। इस बाबत धर्मगंज पंचायत के कृषक विश्वजीत शाही, मृत्युंजय शाही, राजकुमार यादव,...

फसल क्षतिपूर्ति मुआवजा देने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,अररियाFri, 30 Oct 2020 11:03 PM
ऐप पर पढ़ें

पलासी प्रखंड क्षेत्र में पिछले दिनों आयी बाढ़ के पानी में डूबने से सैकड़ों हेक्टेयर में लगी धान की फसल को काफी क्षति हुई है। इस बाबत धर्मगंज पंचायत के कृषक विश्वजीत शाही, मृत्युंजय शाही, राजकुमार यादव, विनोद ऋषिदेव तथा पिपरा बिजवार पंचायत के डोमी सिंह, बोकाई ऋषिदेव, मो मैनुल, बीरेन यादव आदि ने प्रशासन से बकरा नदी में आयी बाढ़ के पानी में नुकसान हुए धान की फसल की जांच करवा कर प्रभावित किसानों के बीच फसल क्षतिपूर्ति मुआवजा देने की मांग की है। इन लोगों ने कहा कि काफी लागत के बाद उनलोगों ने खेतों में धान की रोपाई की थी। लेकिन बकरा नदी में आयी बाढ़ में सैकड़ों हेक्टेयर में लगी धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें