अररिया। प्रस्तावित कोरोना टीकाकरण को लेकर जिले में विभिन्न स्तरों पर तैयारियों का दौर चल रहा है। प्रथम चरण में लगभग 10 हजार व्यक्तियों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है| मिली जानकारी के मुताबिक पहले चरण में सरकारी व निजी चिकित्सा संस्थानों के कर्मियों व आईसीडीएस कार्यकर्ताओं को टीका लगाया जाना है| बताया जाता है कि टीकाकरण की सफलता के लिये राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने डीएम व सीएस को जरूरी दिशा- निर्देश दिया है अब इसी आलोक में जिला स्वास्थ्य विभाग अपने स्तर से जरूरी तैयारी कर रहा है| इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ रूपनारायण कुमार ने बताया कि वैक्सीन के रख-रखाव से लेकर, टीकाकरण सत्र स्थल के निर्धारण, कर्मियों का प्रशिक्षण व टीकाकरण की संपूर्ण प्रक्रिया का अनुश्रवण, इसकी समीक्षा व रिपोर्टिंग के लिए आवश्यक व्यवस्था हो रही है। कोरोना वैक्सीन के भंडारण के लिये सभी स्तर पर कोल्ड चेन गृहों में जरूरी उपकरणों की आपूर्ति की जानी है| सीएस डॉ कुमार ने कहा कि कोरोना के टीकों को नियमित टीकाकरण में इस्तेमाल होने वाले वैक्सीन से अलग रखा जाएगा| इतना ही नहीं टीकाकरण के लिये प्रयोग में लाये जाने वाले सिरिंज के भंडारण के लिये अलग स्थान का चयन होना है।
अगली स्टोरी