ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररिया24 घंटे में जिले में कोरोना के मरीज में 43 का इजाफा

24 घंटे में जिले में कोरोना के मरीज में 43 का इजाफा

जिले से कोरोना का आफत टालने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले कुछ हफ्तों से रोजाना दर्जनों नए केस सामने आ रहे हैं। प्रतिदिन तीन चार दर्जन नए केस की पुष्टि जिले में साधारण सी बात हो गई है। स्थिति की...

24 घंटे में जिले में कोरोना के मरीज में 43 का इजाफा
हिन्दुस्तान टीम,अररियाMon, 03 Aug 2020 05:15 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले से कोरोना का आफत टालने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले कुछ हफ्तों से रोजाना दर्जनों नए केस सामने आ रहे हैं। प्रतिदिन तीन चार दर्जन नए केस की पुष्टि जिले में साधारण सी बात हो गई है। स्थिति की भयावहता का अंदाजा इस बात से बखूबी लगाया जा सकता है पिछले 24 घंटों में फिर से 43 नए कोरोना मरीज मिले हैं। गौरतलब है कि शनिवार को दो कोरोना मरीजों की मौत भी हुई थी।कोरोना संक्रमण के प्रसार के बाबत जिला प्रशासन ने जो स्टेटस अपडेट किया है उसके मुताबिक रविवार तक जिले में मिलने वाले कुल पॉजिटिव केस की संख्या 721 हो गई है। जबकि शनिवार तक ये संख्या 678 थी। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में सिर्फ तीन संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं। क्योंकि शनिवार तक स्वस्थ्य होने वालों की संख्या 411 थी जो रविवार को बढ़ कर केवल 414 हो सकी। वहीं रिपोर्ट के जायजा से पता चलता है कि प्रतिदिन होने वाली जांच की संख्या भी बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में जिले में तीन सौ से अधिक सैम्पलों के जांच की सूचना है। वहीं रिपोर्ट कहती है कि जिले में अब तक नौ हजार 872 सैम्पलों की जांच की रिपोर्ट आ चुकी है। वैसे औसत पॉजिटिविटी दर सात से अधिक है जो चिंता का सबब कहा जा सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें