ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाजिले में कहर ढा रहा है कोरोना, सामने आये 25 नये मामले

जिले में कहर ढा रहा है कोरोना, सामने आये 25 नये मामले

अररिया। संवाददाता कुछ महीनों की राहत के बाद कोरोना संक्रमण ने जिले में एक...

जिले में कहर ढा रहा है कोरोना, सामने आये 25 नये मामले
हिन्दुस्तान टीम,अररियाSat, 10 Apr 2021 11:42 PM
ऐप पर पढ़ें

अररिया। संवाददाता

कुछ महीनों की राहत के बाद कोरोना संक्रमण ने जिले में एक बार फिर कहर ढाना शुरू कर दिया है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 24 घंटों में 1783 लोगों की जांच के क्रम में संक्रमण के 25 नये मामले सामने आये। इसी के साथ जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़ कर 127 हो गयी है। यह जानकारी सीएस डॉ. एमपी गुप्ता व डीपीएम रेहान अशरफ ने दी। एक्टिव केस के मामले में फारबिसगंज 50 केस के साथ टॉप पर है। जबकि 38 एक्टिव केस के साथ अररिया प्रखंड दूसरे स्थान पर है। आंकड़े बताते हैं कि हाल के दिनों में कोरोना संक्रमण की गति में तेजी आई है। क्योंकि 17 मार्च से लेकर 10 अप्रैल के बीच जिले में कोरोना संक्रमण के 225 नए मामले मिले हैं। इस अवधि में जहां 17 मार्च को केवल तीन पॉजिटिव मिले थे, वहीं 25 मार्च को सबसे अधिक 47 केस सामने आये। जिला स्वास्थ्य समिति केआंकड़े कहते हैं कि 26 मार्च को 14, छह अप्रैल को 12, आठ अप्रैल को 37, नौ को 27 और 10 अप्रैल को 25 पॉजिटिव केस जिले के विभिन्न प्रखंडों में मिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक राहत की एक बात ये है कि संक्त्रमण की दर काफी कम और रिकवरी रेट काफी बेहतर है। रिपोर्ट के अनुसार जिले में अबतक चार लाख 99 हजार 697 लोगों की जांच हो चुकी है। अब तक कुल 7269 पॉजिटिव केस मिले। संक्रमितों में 7128 लोग पूरी तरह स्वस्थ्य हो गए। जबकि 26 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है। जिले में संक्रमण की पॉजिटिविटी रेट 1.45 है, जबकि रिकवरी रेट 98.02 है।

प्रखंडवार एक्टिव केस

अररिया - 38, फारबिसगंज- 50, रानीगंज- 6, नरपतगंज- 7, भरगामा- 3, कुर्साकांटा- 2, सिकटी- 5, जोकीहाट- 15, पलासी- 1

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें