जमालपुर: ठेकेदार और शॉपकर्मियों के बीच तनातनी, दिया धरना
जमालपुर रेल इंजन कारखाना में मंगलवार को कचरा उठाव के दौरान ठेकेदार और शॉपकर्मियों के बीच विवाद हो गया। कर्मियों ने एक घंटे का टूल डाउन कर धरना दिया। ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन और प्रशासन के हस्तक्षेप...
जमालपुर । रेल इंजन कराखना जमालपुर में मंगलवार की सुबह कचरा उठाव के दौरान ठेकेदार और शॉपकर्मियों के बीच तना ठनी हो गयी। मामला बढ़ता देख कर्मियों ने जहां घण्टा भर टूल डाउन कर धरना पर बैठ गए। शॉप में शोर शराबा और हंगामा के बीच ठेकेदार और शॉपकर्मी नोकझोंक होती रही। हालांकि ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन और ईस्टर्न रेलवे मेंस कॉंग्रेस यूनियन नेताओं के हस्तक्षेप तथा प्रशासन से मिले करवाई भरोसा पर मामला शांत हुआ है। इस बावत ईआरएमयू सचिव अनिल यादव ने बताया कि कारखाना में कचरा उठाव को लेकर प्रशासन द्वारा आउटसोर्सिंग किया जा रहा है। कूड़ा कचरा उठाव के बीच एक लिफ्टर चालक के साथ सम्वेदक भीड़ गए और गाली गलौज की। इसी आक्रोश में कर्मचारी धरना पर बैठे थे, उन्होंने कहा कि सिडब्लूएम से बातचीत पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।