ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाकॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में न हो कोताही, संदिग्धों ही हो जांच: डीएम

कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में न हो कोताही, संदिग्धों ही हो जांच: डीएम

मंगलवार को डीएम ने जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने जहां कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में मुस्तैदी दिखाने...

कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में न हो कोताही, संदिग्धों ही हो जांच: डीएम
हिन्दुस्तान टीम,अररियाWed, 15 Jul 2020 04:03 AM
ऐप पर पढ़ें

मंगलवार को डीएम ने जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने जहां कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में मुस्तैदी दिखाने का निर्देश दिया। वहीं कहा कि कोरोना संदिग्धों की जांच में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतनी होगी। दी गई जानकारी के मुताबिक समाहरणालय सभा भवन में हुई बैठक में डीएम ने कहा कि होम क्वारंटाइन में रहने वाले लोगों का नियमित रूप से हेल्थ चेकअप कराएं। सैंपल कलेक्शन के बाद रिपोर्ट समय पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें और इसमें विभागीय निर्देश का शत प्रतिशत अनुपालन करें। आइसोलेशन में रह रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों का समुचित देखभाल का निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि उन्हें समय पर भोजन, पेयजल व आवश्यक दवा उपलब्ध कराना जरूरी है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संक्रमण से बचने के लिए मास्क का उपयोग करने के लिए लोगों को प्रेरित करने का निर्देश भी दिया गया। समीक्षा के क्रम में बताया गया कि अबतक संक्रमण जांच के लिए 6 हजार 456 लोगों का सैंपल लिया गया है। इसमें 4हजार 573 का जांच परिणाम प्राप्त हो गया है। एक हजार 785 का परिणाम आना शेष है। जिला में अभी तक 183 पॉजिटिव केस की पहचान की गई है। इसमें से 128 मरीज स्वस्थ हो गये हैं। एक्टिव मरिजों की संख्या वर्तमान में 53 है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि होम क्वारंटाइन और आइसोलेशन में रहने वाले लोगों का नियमित रूप से हेल्थ चेकअप करें। बैठक में सिविल सर्जन डा एमएमपी सिंह, जिला पंचायत राज पदाधिकारी किशोर कुमार, डीपीएम रेहान अशरफ के साथ साथ सभी कोषांगों के प्रभारी पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, आईटी प्रबंधक व स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक आदि भी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें