ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियानरपतगंज क्षेत्र के नदियों के जलस्तर स्तर में लगातार वृद्धि

नरपतगंज क्षेत्र के नदियों के जलस्तर स्तर में लगातार वृद्धि

नेपाल क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण नरपतगंज क्षेत्र की नदियां उफना गई है। नरपतगंज के खरहा, गेरुआ, कजरा, खर्रा आदि नदियों के जलस्तर बढ़ने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है। नरपतगंज के...

नरपतगंज क्षेत्र के नदियों के जलस्तर स्तर में लगातार वृद्धि
हिन्दुस्तान टीम,अररियाThu, 10 Sep 2020 11:26 PM
ऐप पर पढ़ें

नेपाल क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण नरपतगंज क्षेत्र की नदियां उफना गई है। नरपतगंज के खरहा, गेरुआ, कजरा, खर्रा आदि नदियों के जलस्तर बढ़ने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है। नरपतगंज के मानिकपुर समेत अंचरा, भंगही, मिर्जापुर आदि निचले क्षेत्रों में भी पानी घुस जाने से ग्रामीण क्षेत्र के कई सड़कों पर आवागमन बाधित हो गया है। नदियों के जलस्तर के उफान के कारण सैकड़ों एकड़ खेत में लगातार पानी का बहाव हो रहा है। हालांकि किसानों का मानना है कि इस पानी से धान की फसल को फायदा ही होगा। इस बार समय से पूर्व बारिश होने के कारण खेतों में फसल तो लगे हुए थे लेकिन पानी सूख जाने के कारण सिंचाई की समस्या बनी हुई थी। बाढ़ का पानी खेतों में घुसने से धान की फसल की पैदावार में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई। इस संदर्भ में सीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि बारिश का पानी नदियों में आने से जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है। इस पानी से किसी प्रकार का नुकसान नहीं होने की संभावना जताई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें