अररिया : पंचायत समिति सदस्य की सास का निधन
कुर्साकांटा में पंचायत समिति सदस्य चांदनी कुमारी की सास और पत्रकार रजत प्रियदर्शी की मां बरुणा भरती का निधन हो गया। उनके निधन से पत्रकारों, मित्रों और रिश्तेदारों में शोक की लहर दौड़ गई। अंतिम संस्कार...

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि पंचायत समिति सदस्य चांदनी कुमारी की 65 वर्षीय सास व पत्रकार पत्रकार रजत प्रियदर्शी ऊर्फ उायमंड की मां बरुणा भरती का निधन का आनन्द नगर में हो गया है। इनके निधन की खबर से पत्रकारों, परिचितों, मित्रों व रिश्तेदारों में शोक की लहर दोड़ गई। उनका अंतिम संस्कर मंगलवार को उनके गांव खेसरैल में होगी। शोक संवदेना व्यक्त करने वालों में सांसद प्रदीप सिंह, पूर्वमंत्री सह सचेतक विजय कुमार मंडल, केएन इंटर व डिग्री कॉलेज के संस्थापक प्रो त्रिलोक नाथ झा, पूर्व प्रमुख सुशील सिंह, पूर्व मुखिया मुश्ताक अलि, जिला पार्षद प्रतिनिधि अजीत झा, जिला पार्षद रधु सिंह, मुखिया प्रतिनिधि अरविन्द मंडल, पूर्व मुखिया चिंतलाल मंडल, श्याम मंडल, मुन्ना सिंह, राजद नेता डॉ शत्रुघ्न प्रसाद सुमन, राजद नेता राकेश विश्वास आदि शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।