मुख्य मंत्री ग्राम परिवहन योजना का लक्ष्य करें पूरा
सिकटी। एक संवाददाता प्रखंड मेंमुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत वाहन खरीद का लक्ष्य...

सिकटी। एक संवाददाता
प्रखंड मेंमुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत वाहन खरीद का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रखंड कल्याण पदाधिकारी दीपक कुमार की उपस्थिति मेंबीडीओ द्वारा सभा भवन में विकास मित्रों की बैठक आयोजित की गयी। बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में 20 एससीएसटी व 17 ईबीसी कुल 37 वाहन खरीद का लक्ष्य है, जहां एम्बुलेंस पर दो लाख एवं अन्य वाहन पर एक लाख का सरकारी अनुदान है। इस योजना में सबसे बदत्तर स्थिति ठेंगापुर व कुचहा पंचायत का है। बैठक में सभी विकास मित्रों को निर्देश दिया गया लक्ष्य के अनुरूप लोगों को प्रेरित कर 31 मार्च तक आवेदन जमा करवायें। मौके पर प्रखंड के सभी विकास मित्र मौजूद थे।
