ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियायातायात नियमों के पालन की बच्चों ने ली शपथ

यातायात नियमों के पालन की बच्चों ने ली शपथ

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बुधवार को रजोखर स्थित स्कॉटिश पब्लिक स्कूल परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर यातायात नियमों की जानकारी दी...

यातायात नियमों के पालन की बच्चों ने ली शपथ
हिन्दुस्तान टीम,अररियाWed, 25 Apr 2018 10:37 PM
ऐप पर पढ़ें

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बुधवार को रजोखर स्थित स्कॉटिश पब्लिक स्कूल परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर यातायात नियमों की जानकारी दी गई। साथ ही स्कूली बच्चों को यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई गई। इसके बाद यातायात नियमों पर आधारित भाषण प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी सबल कुमार, प्रवर्तन अवर निरीक्षक सतीश कुमार, स्कूल निदेशक कुमार अनुप आदि उपस्थित थे।

डीटीओ ने कहा कि सबको सड़क सुरक्षा प्रहरी बनकर दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहने, सीट बेल्ट लगाना न भूले, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, तेज रफ्तार में गाड़ी नहीं चलाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि वाहन हमेशा अपनी लेन में चलानी चाहिए। उन्होंने युवाओं से कहा कि कभी भी बिना ड्राइविंग लाइसेंस गाड़ी नहीं चाहिए। उन्होंने का कि यातायात नियमों का पालन करना हम सबकी जिम्मेदारी है।

कार्यक्त्रम के तहत स्कूली बच्चें साक्षी शर्मा, रूपेश कुमार, कशिश, सोनाक्षी, अनुराग, सोनू कुमार, रौशन कुमार आदि ने सड़क सुरक्षा पर अपने विचार रखें। इस मौके पर अखिलेश कुमार निराला, अश्वनी कुमार, जागरण कल्याण भारती अध्यक्ष संजय कुमार, प्रचार्य नरेश यादव, अजय कुमार मिश्रा आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें