फारबिसगंज। बिहार बाल मंच के बच्चों ने नववर्ष के आगमन पर शुक्रवार को स्थानीय द्विजदेनी विद्यालय परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर सदस्यों व स्कूली बच्चों के द्वारा कई तरह के वृक्ष लगाकर जीवन में हरियाली लाने का संकल्प लिया। बच्चों ने नववर्ष पर जीवन भर पर्यावरण संरक्षण का भी संकल्प लिया। इस अभियान में कुशाल, भार्गव, दिव्यांशु,नैतिक, अंकित,सोनम,वैभव, वैष्णवी,मनीष राज आदि मौजूद थे।
अगली स्टोरी