श्री कृष्णा जन्मोत्सव पर बालकृष्ण का समागम
अररिया, वरीय संवाददाता मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में श्री कृष्ण जन्मोत्सव के

अररिया, वरीय संवाददाता मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर शनिवार शाम श्री कृष्ण के बाल रूप बनकर आए करीब 25 बच्चों ने भाग लिया । इस प्रतियोगिता में नर्सरी से लेकर कक्षा द्वितीय तक के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय के निदेशक डॉ संजय प्रधान ,प्राचार्य श्री पाराशर त्यागी, नगर के उपमुख्य पार्षद गौतम साह एवं विद्यालय के प्रशासक अभिनंदन नौटियाल के संयुक्त कर कमल द्वारा बालकृष्ण के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात निदेशक एवं मंदिर के पुजारी द्वारा कृष्णा कलाकारों के सम्मुख आरती कर सभी बाल कलाकारों को नारियल का लड्डू खिलाया गया ।
इस कृष्ण कलाकारों को देखकर सभी उपस्थित अभिभावक गण मंत्रमुग्ध हो गए। इस अवसर पर मंच संचालन अर्जुन कुमार झा ने किया। इस कार्यक्रम में सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं तथा अन्य कर्मचारी गण भी उपस्थित थे। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रावास के सीनियर छात्रों द्वारा दही मटकी फोड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




