Chaudhary Charan Singh s 122nd Birth Anniversary Celebrated as Kisan Diwas कृषि को उद्योग का दर्जा दिलाने के लिए संघर्षरत रहे चरण सिंह, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsChaudhary Charan Singh s 122nd Birth Anniversary Celebrated as Kisan Diwas

कृषि को उद्योग का दर्जा दिलाने के लिए संघर्षरत रहे चरण सिंह

भरगामा,एक संवाददाता रेणु साहित्य परिसर भरगामा के प्रांगण में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाMon, 23 Dec 2024 10:56 PM
share Share
Follow Us on
कृषि को उद्योग का दर्जा दिलाने के लिए संघर्षरत रहे चरण सिंह

भरगामा,एक संवाददाता रेणु साहित्य परिसर भरगामा के प्रांगण में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की 122 वीं जयंती किसान दिवस के रूप में मनाई गई। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान नेता गयानंद सिंह ने की। समारोह का आगाज चौधरी चरण सिंह के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात सामूहिक दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मौके पर पूर्व जिला पार्षद सत्य नारायण यादव व फ्रेंड्स ऑफ आनंद के प्रदेश अध्यक्ष अजय अकेला ने चौधरी चरण सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वह जन्मजात किसान थे,और उनके रोम-रोम में किसानों की आत्मा बसती थी। उनका सुप्रसिद्ध नारा था कि भारत की खुशहाली का रास्ता गाँव व खेत- खलिहानों से होकर गुजरता है। मगर यह कैसी विडंबना है कि किसान आज भी अपने हक- हकूक के लिए सड़कों पर संघर्षरत है। गया नंद सिंह ने कहा कि वे कृषि को उद्योग का दर्जा दिलाने के लिए संघर्षरत रहे। समारोह में मुख्य रूप से समाजसेवी राजेंद्र मंडल,वासुदेव ठाकुर, पृथ्वी चंद मंडल, मुरली यादव, विद्यानंद यादव, महेंद्र मंडल, सदानंद मेहता, दिलीप पासवान, ललन पासवान, जगदीश मंडल, सुमन ठाकुर, भवेश ठाकुर के अलावे रेणु कोचिंग सेंटर के छात्र एवं छात्राओं ने भी अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।