ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियानेपाल में भंग प्रतिनिधि सभा बहाल करने के आदेश से विराटनगर में जश्न

नेपाल में भंग प्रतिनिधि सभा बहाल करने के आदेश से विराटनगर में जश्न

जोगबनी । (हि प्र) नेपाल के उच्चतम न्यायालय द्वारा संसद की भंग प्रतिनिधि सभा...

नेपाल में भंग प्रतिनिधि सभा बहाल करने के आदेश से विराटनगर में जश्न
हिन्दुस्तान टीम,अररियाThu, 25 Feb 2021 06:02 AM
ऐप पर पढ़ें

जोगबनी । (हि प्र)

नेपाल के उच्चतम न्यायालय द्वारा संसद की भंग प्रतिनिधि सभा को बहाल करने का आदेश का सीमावर्ती बिराटनगर शहर व आसपास के लोगों ने स्वागत किया है। इन लोगों ने खुशी जताते हुए लोकतंत्र की जीत बताया है। मंगलवार को जैसे ही न्यायालय का फैसला आया, विभिन्न विपक्षी राजनीतिक दलों से जुड़े लोग चौक-चौराहे पर उतर दीप जलाकर खुशियों का इजहार किया। नेकपा माधव प्रचंड समूह के सांसद व पूर्व मंत्री शिव कुमार मंडल , युवा नेता वसीम आलम ने न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए इसे लोकतंत्र की जीत बताया। कहा कि यह फैसला आम जनता के हक में संविधान के पक्ष में है। विपक्षी नेपाली कांग्रेस के युवा नेता राजेश गुप्ता ने कहा इस फैसले से लोगो को न्यायालय पर और विश्वास बढ़ गया है। जनता को न्याय मिला है। महीनों लोग सड़क पर थे उनको इंसाफ मिला है। विपक्षी पार्टी जनता समाजवादी पार्टी का जिला अध्यक्ष राजकुमार यादव, मोहम्मद कादिर, प्रबीण जैन ने न्यायालय का फैसला को ऐतिहासिक बताया। बता दें कि न्यायालय ने वर्तमान सरकार को 13 दिनों के अंदर सदन का सत्र बुलाने का आदेश दिया है। बताते चले कि सत्ताधारी दल के बीच खींचातानी के बीच पीएम केपी शर्मा ओली के अनुशंसा पर राष्ट्रपति विद्यादेवी भंडारी ने 20 दिसम्बर को सांसद की प्रतिनिधि सभा को भंग कर दिया था। इसके बाद विपक्षी दल लगातार सड़क पर उतर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें