प्रखंड मुख्यालय के कालियागंज बाजार व बस स्टैण्ड प्रागंण में शौचालय की सुविधा नहीं रहने से आमजनों को परेशानी होती है। इस बावत व्यवसायी अरूण जैन, राजू जैन, पंकज मंडल, सोनू जैन, मो मजेबुल आदि ने बाजार व बस स्टैंड में शौचालय निर्माण की मांग प्रशासन से की है।
अगली स्टोरी