ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियासांसद मद के 22 लाख की खरीदी जाएगी किताबें

सांसद मद के 22 लाख की खरीदी जाएगी किताबें

अररिया। वरीय संवाददाता राष्ट्रभाषा हिन्दी व भाषा साहित्य के साथ प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने...

सांसद मद के 22 लाख की खरीदी जाएगी किताबें
हिन्दुस्तान टीम,अररियाWed, 28 Jul 2021 05:42 AM
ऐप पर पढ़ें

अररिया। वरीय संवाददाता

राष्ट्रभाषा हिन्दी व भाषा साहित्य के साथ प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिले के राजकीय एवं अनुदानित विद्यालयों, व कॉलेजों में वर्ष 2019-20 के लिए सांसद मद से पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी। इसका फायदा जिले के 60 मध्य, 32 माध्यमिक व 16 अन्य शैक्षिक संस्थानों को होगा। 60 मिडिल स्कूलों में दस हजार की दर से छह लाख, 32 माध्यमिक स्कूलों में 25 हजार की दर से आठ लाख व 16 अन्य शैक्षणिक संस्थानों में 50 हजार की दर से आठ लाख राशि दी गई है। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने डीपीओ माध्यमिक शिक्षा सहित लाभ लेने वाले 108 शैक्षणिक संस्थानों के एचएम को पत्र लिखा। पत्र में पुस्तकों की सूची भी उपलब्ध कराई है। यानी इसी सूची मुताबिक उन्हें किताब खरीदनी होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें