ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियामिले खून के धब्बे, गायब किशोर की हत्या की आशंका

मिले खून के धब्बे, गायब किशोर की हत्या की आशंका

फारबिसगंज । (नि. सं.) शुक्रवार की शाम से गायब 15 किशोर की बरामदी नहीं

मिले खून के धब्बे, गायब किशोर की हत्या की आशंका
हिन्दुस्तान टीम,अररियाSat, 19 Jun 2021 10:01 PM
ऐप पर पढ़ें

फारबिसगंज । (नि. सं.)

शुक्रवार की शाम से गायब 15 किशोर की बरामदी नहीं होने से पीड़ित परिजन के घरों में कोहराम मचा है। गायब किशोर साहेब मंसूरी फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रामपुर दक्षिण वार्ड संख्या 9 निवासी मोहम्मद नजीर मंसूरी का बेटा है। सड़क किनारे एक झोपड़ी में खून के धब्बे मिलने के बाद परिजन व ग्रामीण भी हत्या की आशंका जता रहे हैं। इस कारण शनिवार की सुबह से ही रामपुर दक्षिण में तनाव व्याप्त रहा। सड़क किनारे एक झोपड़ी में खून मिलने से परिजन एवं स्थानीय लोग उग्र हैं। हालांकि पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत करते हुए संदेह के आधार पर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इधर परिजन एवं पुलिस लापता किशोर की की खोज में जुटी है । आक्रोशित लोग एक स्वर से डॉग स्वायड मंगाने की मांग कर रहे हैं । घटना के संबंध में पीड़ित पिता मोहम्मद नजीर मंसूरी ने बताया कि शुक्रवार की शाम उनके बेटे साहेब से रामपुर दक्षिण वार्ड संख्या छह निवासी बुधन का बेटा सद्दाम से कहासुनी हुई थी। उनके बेटे को धमकी दी गई। इसके बाद से साहेब का कोई अता पता नहीं है। शनिवार को जब मुख्य सड़क किनारे स्थित झोपड़ी में खून का धब्बा मिला तो हत्या की आशंका और गहरा गई है । इसके बाद परिजन व स्थानीय लोग आक्रोशित हैं। इधर घटना की सूचना पर डीएसपी रामपुकार सिंह, थानाध्यक्ष एनके यादवेन्दु ने सदल बल घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली । पुलिस ने उस युवक को भी हिरासत में लिया है जिससे लड़ाई की बात कही जा रही है। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। हिरासत में लिए गये युवक सद्दाम रामपुर दक्षिण के ही वार्ड संख्या छह निवासी बुधन का बेटा है । समाचार प्रेषण तक हिरासत में लिए गए युवक हत्या सहित किसी भी तरह की बात से साफ साफ इंकार कर रहा है। इधर घटनास्थल पर मौजूद अखलाकउर रहमान उर्फ हाबिल, मुमताज अंसारी, वसीम अंसारी, अरशद, उमर फारूक, इंतसार आलम, मोहम्मद मुस्ताक, मासूम, नजीर, नवाज सहित बड़ी संख्या में लोगों ने बताया कि जिस तरह से किशोर एक दिन पूर्व शाम से गायब है और सड़क किनारे झोपड़ी में खून का धब्बा मिला है। इससे हत्या की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। इसी कारण से लोग आक्रोशित हैं। इस संबंध में डीएसपी रामपुकार सिंह ने बताया कि हत्या के तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है । तमाम एंगिल पर काम किया जा रहा है। लोगों की मांग पर डॉग स्वायड को भी मंगाया जा रहा है । पीड़ित परिजनों की शिकायतों को भी गंभीरता से लिया जा रहा है। इसकेअलावा विभिन्न ठिकानों को भी खंगाला जा रहा है। चंूकि अब तक शव नहीं मिला इसलिए हत्या की बात कहना ज्यादती होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें