जीवन में रक्तदान कर पुण्य का बनें भागी
कुर्साकांटा के पीएचसी में लाईफ सेवियर फाउंडेशन द्वारा आयोजित रक्तदान कैंप में प्रो त्रिलोक नाथ झा ने युवाओं को रक्तदान के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा पुण्य है और सभी को...

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि पीएचसी कुर्साकांटा में रविवार को लाईफ सेवियर फाउंडेशन के द्वारा आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप में पहुंचे केएन इंटर व डिग्री कॉलेज के संस्थापक प्रो त्रिलोक नाथ झा ने युवाओं से कहा कि उन्हें जीवन में रक्तदान में आगे रहना चाहिए। रक्त दान से बढ़ कर कोई दान और पुण्य नहीं होता है। रक्तदान के लिए सभी को बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए, ताकि गंभीर बीमारी या आपात स्वास्थ्य स्थिति के समय रक्त की कमी को पूरा किया जा सके। श्री झा ने लाईफ सेवियर फाउंडेशन इस तरह के सामाजिक कार्य के लिए बधाई देते हुए कहा कि ब्लड डोनेशन के लिए लोगों को आगे आने की जरुरत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।