ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियानेहरू युवा केन्द्र संगठन के स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर

नेहरू युवा केन्द्र संगठन के स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर

नेहरू युवा केंद्र संगठन के स्थापना दिवस के मौके पर मंगलवार को सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में दर्जनों महिला व पुरुषों ने रक्तदान किया। मिली जानकारी के अनुसार शिविर...

नेहरू युवा केन्द्र संगठन के स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर
हिन्दुस्तान टीम,अररियाTue, 24 Nov 2020 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

नेहरू युवा केंद्र संगठन के स्थापना दिवस के मौके पर मंगलवार को सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में दर्जनों महिला व पुरुषों ने रक्तदान किया। मिली जानकारी के अनुसार शिविर का उद्घाटन प्रभारी सीएस डॉ डीएनपी साह ने किया। रक्तदान करने वाले सभी लोगों को नेहरू युवा केंद्र संगठन के द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया गया। रक्तदान करने वालों में शामिल स्नेहा ठाकुर, स्मृति कुमारी, विवेक कुमार, कर्मवीर कुमार, सुधांशु त्रिपाठी, विनय कुमार आदि ने बताया कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। जरूरतमंदों की रक्त से जान बच सके इसके लिए सामूहिक तौर पर रक्त दान किया गया। रक्तदान से लोगों के स्वास्थ्य को भी कई फायदा पहुंचता है। नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक व लेखापाल सुधांशु त्रिपाठी ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र के स्थापना दिवस के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. जिसमें जिले के सभी राष्ट्रीय स्वयंसेवक व महिला पुरूषों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। उन्होंने बताया कि रक्तदान कर हम किसी की भी जिंदगी बचा सकते हैं।18 वर्ष के ऊपर लोगों को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान करने से किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है। दान किए गए रक्त से किसी को जीवनदान मिल सकता है. मौके पर सदर अस्पताल अधीक्षक डॉ जितेंद्र प्रसाद, अस्पताल प्रबंधक अविनाश कुमार, एड्स डीपीएम अखिलेश सिंह, अभिषेक आनंद, मुकेश कुमार, डॉ बीसी झा, मो अबरार, मदन कुमार यादव, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक हेमंत कुमार ठाकुर, आमिर रेजा, सपना कुमारी, गुलिस्ता परवीन, अर्जुन पासवान, लक्ष्मी कुमारी,रुविता कुमारी, कृष्ण देव मंडल, धीरज कुमार, राज किशोर कुमार, स्मृति कुमारी, मिथिलेश कुमार, मनीषा कुमारी, सुभाष कुमार, मो मंजूर, रूपम कुमारी, प्रीति कुमारी, विनय कुमार, महेश कुमार, सुभाष कुमार, राम कुमार मिश्रा आदि ने रक्तदान शिविर में स्त्रिरय भूमिका निभाया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें