ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाबीएलओ घर-घर जाकर बांट रहे मतदान पर्ची

बीएलओ घर-घर जाकर बांट रहे मतदान पर्ची

तीसरे चरण में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर प्रखंड क्षेत्र में बीएलओ द्वारा मतदाताओं को घर-घर जाकर फोटो युक्त मतदान पर्ची वितरण किया जा रहा है। साथ ही मतदाताओं को बिना किसी प्रलोभन के मतदान की...

बीएलओ घर-घर जाकर बांट रहे मतदान पर्ची
हिन्दुस्तान टीम,अररियाTue, 03 Nov 2020 03:25 AM
ऐप पर पढ़ें

तीसरे चरण में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर प्रखंड क्षेत्र में बीएलओ द्वारा मतदाताओं को घर-घर जाकर फोटो युक्त मतदान पर्ची वितरण किया जा रहा है। साथ ही मतदाताओं को बिना किसी प्रलोभन के मतदान की अपील कर रहे हैं। बीडीओ ममता कुमारी ने बताया कि मतदान केन्द्र पर वोट डालने के लिए मतदाता पर्ची की आवश्यकता होती है। बीडीओ ने बताया भरगामा प्रखंड के नरपतगंज विधान सभा क्षेत्र में पड़ने वाले बूथों के लिए 87 बीएलओ व रानीगंज में पड़ने वाले बूथों के 55 संबंधित बूथों के बीएलओ को मतदान पर्ची हस्तगत करा दिया गया है। सभी बीएलओ को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि आगामी चार नवंबर तक सभी वोटरों के डोर-टू-डोर जाकर पर्ची पहुंचा दें ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। कहा इस कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बीडीओ ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर इस बार सभी मतदाताओं का मतदान केन्द्र में स्वास्थ्य दल द्वारा जांच की जाएगी। मौके पर निर्वाचन कोषांग के राजकुमार भगत, सौरभ किशोर, पूजा कुमारी, अनामिका कुमारी, मनीषा कुमारी, सौरभ कुमार, यषी कर्ण आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें